Refresh

IAS Interview Questions In Hindi: ऐसा कौन सा अंग है जिसे मरते दम तक भी पत्नी अपने पति को छूने नहीं देती है?

IAS Interview Questions In Hindi: IAS की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद जो इंटरव्यू होता है, वो और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है। इंटरव्यू में अधिकारी ऐसे सवाल पूछते हैं जो सुनने में तो बहुत आसान लगते हैं, लेकिन जवाब देना बेहद मुश्किल होता है। ये सवाल आपकी सोचने की क्षमता, तुरंत जवाब देने की काबिलियत और दिमाग की तेजी को परखने के लिए पूछे जाते हैं। आज हम ऐसे ही 10 दिलचस्प सवाल लेकर आए हैं जो IAS के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। ये सवाल बहुत ही रोचक हैं और इनके जवाब सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इन मजेदार सवालों के जवाब।

प्रश्न 1. वो कौन सी चीज है जो हर किसी के पास होती है लेकिन कोई अपने आप नहीं देख सकता?

Answer: इसका जवाब है पीठ। हर इंसान के पास पीठ होती है लेकिन कोई भी अपनी पीठ खुद नहीं देख सकता। पीठ को देखने के लिए आईने या किसी और की मदद लेनी पड़ती है। ये प्रकृति की एक खास बनावट है जो इंसान के शरीर को इस तरह से बनाया गया है।

प्रश्न 2. वो कौन सी चीज है जो रात को खाने से इंसान मर जाता है लेकिन दिन में खाने से कुछ नहीं होता?

Answer: इसका जवाब है नींद। रात को नींद खाना यानी सोना बिल्कुल सही है और जरूरी भी है। लेकिन दिन में अगर कोई ज्यादा सोता रहे तो उसे आलसी कहा जाता है। यहाँ मरना का मतलब असल में मरने से नहीं है, बल्कि इसका मतलब है कि रात को नींद न आए तो इंसान की हालत खराब हो जाती है। ये एक शाब्दिक खेल है जो दिमाग को चकरा देता है।

प्रश्न 3. ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास सिर है लेकिन आँख नहीं है?

Answer: इसका जवाब है माचिस की तीली या पिन। माचिस की तीली का ऊपरी हिस्सा जिसे हम जलाते हैं उसे सिर कहते हैं, लेकिन उसमें कोई आँख नहीं होती। इसी तरह पिन का भी एक सिर होता है लेकिन आँख नहीं होती। ये सवाल बहुत ही चतुराई से पूछा जाता है और इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है।

प्रश्न 4. वो कौन है जो बिना पैर के चलता है और बिना जीभ के बोलता है?

Answer: इसका जवाब है चिट्ठी या पत्र। पत्र बिना पैर के एक जगह से दूसरी जगह पहुँचता है और लिखे हुए शब्दों के जरिए बिना जीभ के बोलता है। पुराने जमाने में जब मोबाइल नहीं थे, तब लोग चिट्ठियों के जरिए ही अपनी बात एक दूसरे तक पहुँचाते थे। चिट्ठी संदेश लेकर जाती है और भावनाओं को व्यक्त करती है।

प्रश्न 5. ऐसा क्या है जो पानी में रहकर भी नहीं भीगता?

Answer: इसका जवाब है मछली या बर्फ। मछली पानी में ही रहती है लेकिन उसका शरीर भीगता नहीं है क्योंकि उसकी त्वचा पर एक खास परत होती है जो उसे पानी से बचाती है। वहीं बर्फ भी पानी का ही रूप है और वो पानी में रहकर भी अपना ठोस रूप बनाए रखती है। ये प्रकृति का एक अद्भुत चमत्कार है।

प्रश्न 6. वो कौन सी चीज है जिसे जितना काटो उतनी बढ़ती जाती है?

Answer: इसका जवाब है खाई या गड्ढा। जब आप जमीन को खोदते हैं तो गड्ढा बनता है और जितना ज्यादा खोदते हैं, गड्ढा उतना ही गहरा और बड़ा होता जाता है। यानी जितना काटोगे उतना बढ़ता जाएगा। ये एक बहुत ही दिलचस्प पहेली है जो आपकी सोचने की दिशा को बदल देती है।

प्रश्न 7. ऐसा कौन सा महीना है जिसमें 28 दिन होते हैं?

Answer: इसका जवाब है सभी महीने। हर महीने में कम से कम 28 दिन तो होते ही हैं, चाहे वो 30 दिन का हो या 31 दिन का। फरवरी में सिर्फ 28 या 29 दिन होते हैं लेकिन बाकी सभी महीनों में भी 28 दिन जरूर होते हैं। ये सवाल लोगों को अक्सर फंसा देता है क्योंकि ज्यादातर लोग सिर्फ फरवरी का ही नाम लेते हैं।

प्रश्न 8. ऐसा कौन सा अंग है जिसे मरते दम तक भी पत्नी अपने पति को छूने नहीं देती है?

Answer: इस सवाल का जवाब है मायका यानी पत्नी के मां-बाप का घर। जी हाँ, यहाँ पर अंग का मतलब शरीर के किसी हिस्से से नहीं है, बल्कि घर के हिस्से से है। भारतीय परंपरा में मायके का बहुत खास महत्व होता है। हर औरत के लिए उसका मायका बेहद प्यारा और अनमोल होता है। वो जगह जहाँ उसने अपना बचपन बिताया, वो घर हमेशा उसके दिल में बसा रहता है। पत्नी नहीं चाहती कि पति मायके की किसी भी चीज या व्यवस्था में दखल दे या कुछ गलत बोले। मायका उसके लिए एक पवित्र जगह की तरह है।

प्रश्न 9. ऐसी कौन सी चीज है जो एक बार बोलने पर टूट जाती है?

Answer: इसका जवाब है चुप्पी या खामोशी। जब आप खामोश होते हैं और कुछ नहीं बोल रहे होते, तो चुप्पी होती है। लेकिन जैसे ही आप कुछ बोलते हैं, वो चुप्पी टूट जाती है। इसलिए कहा जाता है कि चुप्पी एक ऐसी चीज है जो बोलने से ही टूटती है।

प्रश्न 10. वो क्या है जो सुबह चार पैरों पर चलता है, दोपहर में दो पैरों पर और शाम को तीन पैरों पर?

Answer: इसका जवाब है इंसान। बचपन में इंसान हाथों और घुटनों के बल चार पैरों की तरह चलता है, जवानी में दो पैरों पर सीधा खड़ा होकर चलता है और बुढ़ापे में लाठी के सहारे यानी तीन पैरों पर चलता है। ये पहेली इंसान की जिंदगी के तीन पड़ावों को बहुत खूबसूरती से दर्शाती है। ये प्राचीन काल से चली आ रही सबसे मशहूर पहेलियों में से एक है।

Disclaimer: ये सवाल और इनके जवाब सिर्फ मनोरंजन और ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से दिए गए हैं। IAS के असली इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे भी जाते हैं या नहीं, इसकी कोई पुष्टि नहीं है। ये सवाल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और लोग इन्हें आपस में मजाक में पूछते हैं। हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं है। ये सिर्फ हल्के-फुल्के अंदाज में पहेलियाँ हैं जो आपके दिमाग को तेज बनाने में मदद करती हैं।

Leave a Comment